केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की। इस चर्चा के दौरान वे कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी पर लगातार निशाना साधते रहे। इस दौरान शाह ने कहा कि अधीर अगर पार्टी नहीं बदलते तो जीत नहीं पाते। वहीं, भाषण के बाद वाद-विवाद में 'मुर्गी-अंडा-मुर्गी' पर भी लोकसभा में जोरदार ठहाके लगे। दरअसल जब अमित शाह भाषण दे रहे थे तब अधीर बार-बार उन्हें टोक रहे थे, फिर क्या था अमित शाह ने भी इशारे-इशारे में उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।