पीएनबी बैंक घोटाले के बाद सरकारी अमला जैसे सोते से जाग गया। एक के बाद एक कई सारे बैंक घोटाले सामने आने लगे। इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज की रिपोर्ट की मानें तो इन घोटाले से कोई भी बैंक अछूता नहीं है। सिर्फ एक वित्तीय वर्ष यानि अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक देश भर के बैंकों में कुल 12553 मामले सामने आए हैं।