2020 खत्म होने को है। पूरा साल कोरोना की चपेट में ही बीत गया, दुनिया के शक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे खुटने टेकते हुए नजर आए। करोड़ों की आबादी वाले भारत ने फिर भी इस संकट का अब तक पूरे हौसले के साथ सामना किया है। 2020 में केंद्र सरकार ने अपनी सारी ताकत कोरोना को रोकने में लगा दी। सरकार ने इस मुश्किल दौर में भी कई बड़े कदम उठाए। केंद्र सरकार के कई फैसलों का इस संक्रमण से सीधा नाता भी रहा है। तो वहीं कुछ फैसले ऐसे भी लिए गए जिन पर साल के आखिर तक सरकार और जनता के बीच तकरार देखने को मिली।