1 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली 2018-19 का आम बजट पेश करेंगे। हर वर्ग के लोग उम्मीद भरी निगाहें लगाए बैठे हैं। वहीं देश में किसान असंतुष्ट है, जिसकी झलक आए दिन आन्दोलन के रूप में देखने को मिलती है। मुमकिन है कि सरकार किसानों को लुभाने के लिए कुछ करेगी। अमर उजाला ने किसानों से बातचीत की कि उनको इस बजट से क्या उम्मीद हैं।