नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर सड़क पर मचा हुआ संग्राम अब संसद पहुंच गया है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में इस मसले पर खूब हंगामा हुआ। दोनों ही मुद्दों पर विपक्ष की तरफ से स्थगन प्रस्ताव दिया गया। इस दौरान जहां भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ विपक्ष ने खूब नारेबाजी की तो एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी जामियां हिंसा पर सरकार को घेरा।