जहां केंद्र सरकार ने सात मई से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बड़े पैमाने पर कुछ विशेष उड़ानों को चलाने का एलान किया तो वहीं भारत में फंसे विदेशियों को जाने की भी सहूलियात देने की कोशिशें हो रही है। लेकिन कुछ शर्तों या प्रॉटोकॉल के साथ। तो चलिए नजर डालते हैं इन कुछ शर्तों पर जिसको मानने पर ही व्यक्ति को यात्रा की अनुमति मिल पाएगी।