कर्नाटक में कांग्रेस नेता दिव्य स्पंदना रम्या के बिगड़े बोल ने राज्य की चुनावी फिजा को गरमा दिया है। दरअसल रम्या ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया जो विवाद का विषय इन दिनों बना हुआ है। क्या है रम्या का वो ट्वीट और बीजेपी ने किस तरह से कांग्रेस पर पलटवार किया । इस रिपोर्ट में देखिए।