उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने 'अमर उजाला डॉट कॉम' से कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने आजम खान से कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करना सीखें। जया प्रदा ने कहा कि आजम साहब मुझे अकेले नहीं, सबको गाली देते हैं। वो मायावती और डिंपल यादव को भी गाली देते हैं। भगवान को भी गाली देते हैं। वह अपनी आदत से मजबूर हैं।
जया ने कहा कि वह आजम खान की अमर्यादित टिप्पणी से बेहद आहत हैं। इस देश में महिलाओं का सम्मान नहीं है। हम महिला दिवस तो मनाते हैं लेकिन किस लिए मनाते हैं, मुझे नहीं पता। जया ने कहा कि आजम खान भरी सभा में मेरे पहनावे को लेकर टिप्पणी करते हैं। वे मानसिक तौर पर बीमार आदमी हैं। डिंपल यादव के आजम खान के बयान पर आई टिप्पणी को लेकर जया ने कहा कि जब पूरे भारत की महिलाएं मेरे साथ खड़ी हैं। तब डिंपल यादव आजम खान के बयान को 'छोटी बात' बता रही हैं। इसकी वजह यह है कि उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए।