लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
रविवार को मोहाली में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड वन डे मैच से पहले कीवी टीम ने जमकर पसीना बहाया। कड़ी धूप और मौसम में नमी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कुछ परेशान दिखे, लेकिन कोटला वन डे जीतने के बाद जोश में डूबी कीवी टीम, अब मोहाली में भी धोनी के धुरंधरों को कोई मौका नहीं देना चाहती।इसलिए कीवी टीम ने पीएसी ग्राउंड पर जमकर प्रैक्टिस की। उधर कीवी टीम के मैदान से जाने के बाद टीम इंडिया ने भी अपनी बैटिंग को बेहतर बनाने पर के लिए अभ्यास किया।