देश में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है। सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर कई प्रदेशों की सरकारों के मुख्यमंत्री केंद्र के इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं। वहीं विपक्ष केंद्र को घेरने की कोशिश में है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक बयान पर घमासान मचा हुआ है। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी बैन लगाने की मांग कर डाली है। आरजेडी ही नहीं कांग्रेस की तरफ से भी ये मांग उठी है। इस पूरे मसले पर अब बसपा सुप्रीमो मायावती का अहम बयान आया है।