कर्नाटक के चुनावी रण को जीतने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। सूबे के सीएम सिद्धारमैया दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धारमैया बादामी और चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव मैदान में हैं, उन्हें घेरने के लिए बीजेपी और जेडीएस ने खास स्ट्रैटजी बनाई हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी और जेडीएस के इस चक्रव्यूह को ध्वस्त कर पाऐंगे सिद्धारमैया?