मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ इन दिनों अपने गृह नगर छिंदवाड़ा में हैं। पिता और बेटे छह दिनों के लिए जिले में आए हुए हैं। यहां कमलनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी उन्होंने जिले के सौंसर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।