महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के एक मंत्री पुणे में युवती की आत्महत्या के मामले में बुरी तरह घिर गए हैं। इससे जुड़े ऑडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने मंत्री पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसकी विस्तृत जांच की मांग करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा है।