लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मुंबई के रहनेवाले मंगेश अहिवाले उन गुमनाम नायकों में से हैं जो यूं तो किसी के सामने नहीं आते पर वक्त-वक्त पर अपने जज्बे से खुद को हीरो साबित कर देते हैं। वड़ा पाव बेचनेवाले मंगेश ने अपनी एक दिन की कमाई को देश के वीर सैनिकों को डोनेट किया है और मंगेश ऐसा पहले भी कर चुके हैं। इससे पहले मंगेश ने इसी तरह अपनी एक दिन की कमाई को महाराष्ट्र के किसानों के लिए समर्पित कर दिया था।