लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नरमदा, गुजरात के एक प्राइवेट स्कूल में नियम बनाया गया है, कि बच्चों को स्कूल में हाजिरी लगाने के लिए प्रेजेंट मैम या सर की जगह शौचालय का इस्तेमाल करना होगा, जिनके घर में शौचालय है वह कहेंगे 'शौचालय छे' , जिनके नहीं वह कहेंगे 'शौचालय नाथि', और जिनके घर बन रहा हो वह कहेंगे 'शौचालय बने छे'। यह अभियान मोदी जी के हर घर शौचालय को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया है।