आम बजट से लगभग-लगभग ये तय होता है कि अगले एक साल तक आपकी रसोई में आने वाला महीने भर का सामान किनते रुपये में आएगा। ऐसे में अमर उजाला टीवी ने महिलाओं से बातचीत की और उनसे ये जानने की कोशिश की, कि उन्हें इस बार के बजट से क्या उम्मीदें हैं। महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि बजट में राशन को लेकर जरूर कुछ न कुछ होना चाहिए क्योंकि महंगाई बढ़ रही है जो राशन पहले तीन हजार में आता था वहीं उसके लिए अब जेब से पांच हजार रुपये तक ढ़ीले करने पड़ रहे हैं।