कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पर सत्याग्रह के मंच से पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब न्यायपालिका पर दबाव डालते हैं तो वो देश की आवाज को चोट पहुंचाते हैं. जब वो छात्रों पर गोली चलवाते हैं तब वो देश की आवाज को शांत करवाने की कोशिश करते हैं. जब वो पत्रकारों को डराते हैं तो देश की आवाज को डराने की कोशिश करते हैं. राहुल आगे बोले कि पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की लेकिन जनता की आवाज ने ऐसा नहीं होने दिया.