क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा समेत कई और मामले दर्ज कराएं हैं। लेकिन अब उनका कहना है कि फेसबुक ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है और सारी पोस्ट भी डिलीट कर दी है। हसीन जहां ने मीडिया से कहा, ‘मुझे किसी से भी सहायता नहीं मिली। इस वजह से मैंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात को रखा। लेकिन अब फेसबुक ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। यही नहीं, उसने बिना मेरी सहमति के मेरे सभी पोस्ट हटा दिए हैं।
8 March 2018
8 March 2018
6 March 2018
6 March 2018
6 March 2018
6 March 2018
5 March 2018
5 March 2018