श्रीनगर में हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। अभी भी मुठभेड़ जारी है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करवा दिया है। सोमवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके में सुरक्षाबल पहुंचे थे। जब इलाके में सुरक्षाबलों ने चेकिंग शुरू की तो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस बीच जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। उसके पहचान नहीं हो पाई है।