दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई दिनों से सुनवाई जारी है। बुधवार को एकबार फिर सुनवाई हु्ई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन ने केंद्र सरकार को जबरदस्त फटकार लगाई है। केंद्र की तरफ पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया 21 नवंबर तक पराली जलाने को लेकर प्रतिबंध था और 16 नवंबर को दिल्ली में वायु की गुणवत्ता सूचकांक 403 था जो अब 290 पहुंच चुका है। इस पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अव्वल तो प्रदूषण से लड़ने के लिए कोई वैज्ञानिक तैयारी होनी चाहिए और दूसरा प्रदूषण में कमी हवा के बहाव की वजह से आई है। इस पर आपने क्या किया है।
कोर्ट ने यह भी कहा कि जब मौसम खराब होता है तब उपाय किए जाते हैं, वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पहले से तैयारी होनी चाहिए। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का हाल ये है कल्पना कीजिए कि हम दुनिया को क्या संदेश देंगे।
आपको बता दें की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण को लेकर कोई अंतिम फैसला अभी नहीं देंगे क्योंकि यह गंभीर मुद्दा है और इस पर सुनवाई जारी रहनी चाहिए।