नशा चाहे किसी भी चीज का हो, जानलेवा होता है। मादक पदार्थों का नशा तो लोगों को बुरी तरह पंगु बना देता है। नशीले पदार्थों का बढ़ता उपयोग आज अंतर्राष्ट्रीय समस्या बन गई है। इनका सेवन मानवता के प्रति सबसे बड़े अपराध का रूप धारण कर चुका है। आज गूगल ने खास डूडल बनाकर मनोचिकित्सक डॉक्टर हरबर्ट डेविड क्लेबर को याद किया है...