कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 30 Mar 2018 02:10 PM IST
मच्छरों से बचने के लिए कभी कॉयल जलाते हैं तो कभी मॉस्किटो रिफिल तब जाकर राहत मिलती है। ये न सिर्फ आपकी नींद खराब करते हैं बल्कि पूरे शरीर भर में कहीं भी काट कर दाग दे देते हैं। लेकिन मच्छरों को भगाने का सबसे सरल उपाय घर में ही मौजूद है।