कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 26 Apr 2018 06:20 PM IST
सिकुड़े कपड़े भला कौन पहनना चाहता है। बात जब स्पेशल ऑकेजन की हो तो आप हमेशा चाहेंगे कि आपके कपड़े प्रेस हों और साफ हों। लेकिन क्या हो अगर आप कि प्रेस मशीन खराब हो जाए ? हम आपको आज कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना आयरन अपने कपड़ों पर पड़ी सलवटों को हटा सकेंगे।