कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 15 May 2018 01:53 PM IST
क्यों जब चांद अपनी खूबसूरती से आसमान को जगमगाता है तो आपकी नींद में खलल पड़ता है ? वैज्ञानिकों का मानना है कि शाम के चमकीले प्रकाश या दिन का थोड़ा कम प्रकाश शरीर के सामान्य मेलटोनिन चक्र पर असर डाल सकता है।