गुरुवार को लखनऊ में बीटीसी टीईटी उत्तीर्ण हजारों अभ्यर्थियों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि अब भर्ती में किसी तरह की अड़चन नहीं हैं लेकिन सरकार पुरानी भर्ती बहाल करने की जगह नई भर्तियों करने पर ध्यान दे रही है। प्रदर्शन के दौरान छात्र योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाते दिखे।