विधानसभा में हंगामे के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के भाषण पर अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला किया। समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो देश तोड़ने वालों को तोड़ देंगे। इसी के साथ उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि त्रिपुरा में हमने लाल झंडे को डूबा दिया, यहां लाल टोपी को डूबा देंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद नहीं मनाने के सवाल पर विधानसभा में जवाब दिया।