लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या समेत आठ विधायक अब तक भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर ने समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवारी भी शुरू कर दी है योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने पद और पार्टी से इस्तीफा दिया तो उनके साथ तीन अन्य विधायक भी भाजपा से निकल लिए। चार विधायक पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं। इस तरह से कुल आठ विधायक अब तक भाजपा छोड़ चुके हैं।