लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 4 लाख 28 हजार करोड़ के एक हजार से ज्यादा करारों पर हस्ताक्षर किए गए। समिट के पहले दिन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद बुंदेलखंड में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित करने का ऐलान किया है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो बीजेपी इस समिट के जरिए साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वैसी भी बढ़त बनानी चाहती है, जैसी साल 2014 में उसे नसीब हुई।