लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लखनऊ में बेगम अख्तर की शिष्या जरीना बेगाम डालीगंज में के.के. हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। परिवार की दयनीय स्थिती होने के कारण व इलाज कराने में असमर्थ हैं । इन हालात में लोगों ने उनके लिए आर्थिक मदद जुटाने की मुहिम शुरू कर दी है। बता दें कि जरीना बेगम को ‘बैठक गायिकी’ की प्रमुख और आखिरी कलाकार के रूप में पहचाना जाती है। जरीना बेगम के चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिए लोगों से मदद करने कि मांग कर रहे हैं।