मिशन यूपी का जिम्मा संभालने के लिए चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आईं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के स्वागत का नजारा किसी त्योहार के माहौल से कम नहीं लग रहा। एयरपोर्ट से प्रियंका-राहुल का काफिला आलमबाग, चारबाग, हुसैनगंज से बीजेपी मुख्यालय के आगे से होता हुआ हजरतगंज पहुंचेगा। वहीं हजरतगंज में प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता किस तरह उत्साहित हैं। खुद ही देख लिजिए।
केंद्रीय मंत्री और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों का ख्याल नहीं रखती है। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे में अब उनकी पार्टी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। इस बाबत अपना दल ने 28 फरवरी को अपनी मीटिंग भी बुलाई है। सुनिए अनुप्रिया पटेल क्या शिकायत जता रही हैं बीजेपी को लेकर।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सीटों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी 37 सीटों और बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय लोकदल के लिए तीन सीटें छोड़ी गई हैं। देखिए ये रिपोर्ट।
प्रयागराज में कुंभ मेले में हर रोज लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। कुंभ मेला शुरू होने से पहले गंगा में साफ पानी लाने की व्यवस्था करना एक बड़ा चैलेंज था, लेकिन कुंभ आने वाले श्रद्धालु मेले में सरकार की तरफ से किए गए इतंजामों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। प्रयागराज तक साफ पानी लाने के लिए क्या कुछ किया सरकार ने देखिए इस रिपोर्ट में।
यूपी के विधानसभा में सपा के विधायक फूट-फूटकर रोए। दरअसल, विधायक ने स्पीकर से रो-रोकर गुजारिश की और अपने चोरी हुए 10 लाख रुपए दिलवाने की मांग की। विधायक ने इतना तक कह दिया कि अगर उनके पैसे नहीं मिले तो विधायक अपनी जान दे देंगे।
अमर उजाला का चुनावी रथ पहुंच चुका है गोंडा। गोंडा में अमर उजाला की टीम ने बातचीत की उन युवाओं से जो आने वाले चुनावों में करेंगे पहली बार करेंगे मतदान। देखिए किन मुद्दों पर वोट करेंगे गोंडा के फर्स्ट वोटर्स।
अमर उजाला का चुनाव रथ पहुंच चुका है गोंडा। गोंडा में अमर उजाला की टीम ने बातचीत की स्थानीय महिलाओं से और जाना वो केंद्र सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट।
अमर उजाला का चुनावी रथ पहुंचा गोंडा, जहां लोगों से हमने जानी उनकी राय। यहां देखिए एक दिन के पीएम बनाए जाने पर क्या कहा गोंडा की जनता ने।
पर्यटन भवन में एक महिला पर युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान आरोपी युवक भी बुरी तरह झुलस गया। यहां देखिए पूरा मामला।
अमर उजाला का चुनावी रथ पहुंचा उत्तरप्रदेश के लखनऊ जहां लोगों से जानी हमने उनकी समस्याएं। यहां देखिए लखनऊ की जनता की प्रतिक्रिया।
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का दौर जारी है। सभी पार्टियां अपने अपने फायदे के हिसाब से गठबंधन कर रही हैं। लेकिन अब यूपी में एक और गठबंधन हो सकता है। खबर है शिवपाल यादव ने प्रियंका गांधी से मिलने का वक्त मांगा है।
कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की आशंका है। पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार से हमदर्दी जताई है।
यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका वाड्रा को कमान सौंपी हैं। इस बीच कांग्रेस का यूपी में महान दल के साथ गठबंधन हुआ है।
वैलेंटाइन डे का इंडियन मार्केट को भी इंतजार रहता है। जहां तैयारियां अपने शबाब पर है वहीं लखनऊ के प्ले मैक्स कैफे में इस बार का मेन्यू बेहद खास है।
लखनऊ में वैलेंटाइन डे को लेकर चारों तरफ एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। दूर-दराज से लोग वैलेंटाइन सेलिब्रेशन के लिए यहां पहुंच रहे हैं चाहे वो लंदन में रहने वाले मैक ही क्यों न हो।
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ये मामला अब राज्यपाल राम नाईक तक पहुंच गया है। बुधवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचा और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पद संभालने के बाद से ही ऐक्शन मोड में नजर आ रही हैं। लखनऊ में प्रियंका ने पहले 16 घंटे की बैठक की जो अगले दिन सुबह 5:30 बजे खत्म हुई। इसके बाद उन्होंने पति रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ पर भी चुप्पी तोड़ी।
लखनऊ में अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होकर सीएम योगी पर निशाना साधा। इस दौरान अखिलेश ने जहां 2019 फतह करने की बात कही वही केंद्र सरकार पर बेरोजगारी लाने का आरोप लगाया।
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में हंगामा और नारेबाजी की। दरअसल इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आना था लेकिन वो लखनऊ प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट पर ही रोक लिए गए और इस वजह से अखिलेश यादव समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोका। बताया जा रहा है कि छात्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो प्रयागराज जा रहे थे। फिलहाल इस कार्रवाई के पीछे वजह क्या रही इसके बारे में प्रशासन ने कोई बयान नहीं दिया।
तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में अनशन पर बैठे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह उन्हें समर्थन देने दिल्ली में आंध्र भवन पहुंचे.