शुक्रवार को होनेवाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को वोट डालने का प्रशिक्षण दिया। मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई गई जिसमें बकायदा मतदान केंद्र जैसा माहौल बनाकर विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया। बीजेपी के विधायकों के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों को भी राज्यसभा चुनाव में मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर बीजेपी से नाराज चल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे जिन्हें सीएम योगी के साथ मंच पर जगह दी गई।