यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। सरकार के एक साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न का बहिष्कार करते हुए राजभर ने कहा कि सरकार हर मसले पर फेल है। इसके अलावा उन्होंने योगी आदित्यनाथ और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को खुली चुनौती भी दे दी है।