लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मध्यप्रदेश में आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस वर्ष जनजातीय गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहडोल जिले में आयोजित किया गया। वहीं, प्रदेश के 89 ब्लॉक में भी जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शहडोल में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने इस अवसर पर मध्यप्रदेश में पेसा कानून की नियमावली को जारी किया। पेसा एक्ट लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का सातवां राज्य बन गया है।
राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के गौरव दिवस पर निशाना साधा और भाजपा के शासनकाल में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा हो रहा है उस कार्रवाई नहीं की जा रही, निर्दोष आदिवासियों पर जूठे केस लादे जा रहे हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और आचार्य विनोबा भावे को श्रद्धांजलि भी दी।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में हुए लिव इन पार्टनर के हत्याकांड मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और राहुल-प्रियंका और केजरीवाल पर निशाना साधा। गृहमंत्री ने घटना को पीड़ादायक बताते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के बुरहानपुर पहुंचे कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की तारीफ कहते हुए कहा कि पूरी भाजपा में सुमित्रा महाजन महिला होकर एकमात्र मर्द हैं, उन्होंने खुले दिल से राहुल गांधी जी की यात्रा की तारीफ की, बाकी पूरी भाजपा में कोई मर्द ही नहीं बचा है।
ग्वालियर में मंगलवार को महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाया गया। हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की आरती उतारी और जिंदाबाद के नारे लगाए। हिंदू महासभा कार्यालय में दर्जन भर हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और नाथूराम गोडसे की बरसी पर पूजा अर्चना की। साथ ही संकल्प लिया है कि ग्वालियर में जल्द नाथूराम गोडसे की मूर्ति शहर के किसी चौराहे पर स्थापित होगी और इसको लेकर हिंदू महासभा लगातार प्रयास कर रही है।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में 8 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने मंदिर में रखे दान के पैसे और आभूषणों पर हाथ साफ किया है। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि चोर मंदिर परिसर में बने स्टांग रूम से नोटों से भरे छह बोरे चोरी कर ले गए हैं, वहीं दो बोरे रोपवे के पास मिलने की बात कही जा रही है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि सलकनपुर धाम परिसर में कई जगह CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां लाखों की चोरी हो गई। घटना मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही है।
सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत अतरवेदिया गांव में पावरग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर करीब आधा दर्जन ग्रमीण हाइटेंशन टावर में चढ़ गए। किसानों का आरोप है कि उनके खेत में टावर लगाए कई साल बीत गए हैं पर अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों को कहना है कि जब तक उन्हें लिखित आदेश नहीं मिलता वह टावर पर ही चढ़े रहेंगे। किसान बीते दस वर्षों से मुआवजे की मांग पर अड़े हैं, लेकिन इनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया, किसानों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसपर न्यायालय ने मुआवजे की दर भी निर्धारित की थी, लेकिन इसके बावजूद किसानों की समस्या का निदान नहीं हुआ।
दमोह जिले में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दरअसल जिले के हटा ब्लॉक के गैसाबाद गांव से व्यारमा नदी निकलती है। यहां नदी के घाट पर सोमवार को एक विशालकाय मगरमच्छ नदी से बाहर निकल आया, जिसे देखते ही लोग दहशत से भर गए। लोगों ने तत्काल मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
छिंदवाड़ा जिले में सांप और कोबरे की लड़ाई में कोबरा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद पशु चिकित्सकों ने करीब 45 मिनट सर्जरी कर कोबरा सांप की जान बचाई। सांप की सर्जरी के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि उमरानाला के पेट्रोल पंप के पास नेवले के साथ हुई लड़ाई में कोबरा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। नेवले के हमले के बाद कोबरा का जबड़ा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था, जिसे सर्पमित्र की मदद से पशु चिकित्सालय छिंदवाड़ा लाया गया। लगभग 45 मिनट चले लंबे ऑपरेशन के बाद कोबरा पूरी तरह से स्वस्थ हो गया, जिसे सोमवार को जंगल में छोड़ दिया गया।
प्रदेश के मौसम में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं है, बीते 24 घंटे की बात करें तो सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। उमरिया, जबलपुर व नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया, सोमवार को छिंदवाड़ा जिले का मलाजखंड सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दो से तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में गिरावट के आसार व्यक्त किए हैं।