लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत जोड़ो यात्रा के बुधवार को विश्राम पर होने के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे थे, कमलनाथ और पंडित प्रदीप मिश्रा की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कमलनाथ पंडित प्रदीप मिश्रा से कह रहे हैं कि हम सात दिन से मर रहे हैं। अब उनके इस बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का इवेंट कहीं बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक न हो जाएं।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: पंडित मिश्रा के सामने बोले कमलनाथ- हम सात दिन से मर रहे, मिश्रा का तंज- बुजुर्गों को नुकसान न हो जाए
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों फिल्म की शूटिंग की चलते मध्यप्रदेश में हैं। बीते दिनों रवीना नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सैर के लिए पहुंची थी, जहां से उन्होंने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इस दौरान बाघिन की फोटो खींचने के लिए वह उसके कुछ ज्यादा ही करीब पहुंच गई, जिस पर बाघिन पर्यटकों पर गुर्राने लगी। एक्ट्रेस का वीडियो वायरल होने के बाद अब वह विवादों में फंस गई हैं। हालांकि रवीना ने मामले पर अपनी सफाई दी है। रवीना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह बाघिन का करीब से फोटो क्लिक कर रही हैं, इस दौरान बाघिन कैमरे को देखकर गुर्राते नजर आ रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद वन्यजीव विशेषज्ञों ने एक्ट्रेस के बाघ के करीब जाने पर सवाल उठाए थे, जिस पर रवीना टंडन ने अपनी सफाई में कहा कि वह वन विभाग की जीप में थी और जीप ट्रैक पर। इसमें बाघ के करीब जाने का सवाल ही नहीं उठता।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: बाघ के करीब से फोटो लेकर विवादों में फंसी रवीना टंडन, सफाई में कहा- वन विभाग की जीप ट्रैक पर ही थी
मंडला और बालाघाट जिले की सीमा पर स्थित सुपखार-मोतीनाला जंगलों में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। जबकि एक नक्सली को गोली लगी है। पुलिस घायल नक्सली की तलाश में जुटी है। मारे गए नक्सली कान्हा भोरमदेव कमेटी के सक्रिय सदस्य बताये जा रहे हैं। मारे गए नक्सलियों से एके 47 भी बरामद हुई है। मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस का सर्च अभियान जारी है।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: बालाघाट-मंडला सीमा पर दो इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर, एक पर 20 लाख, दूसरे पर 12 लाख का था इनाम
दमोह जिले के पुरैना तालाब में एक यात्रा बस ब्रेक फेल होने की वजह से गिरते गिरते बच गई। बताया जा रहा है कि तालाब के पास यात्री बस का सुधार कार्य चल रहा था। इसी दौरान बस के ब्रेक फेल होने से वह आगे बढ़ गई और तालाब में आधी जाकर लटक गई। जब लोगों ने तालाब में बस के आधे हिस्से को गिरते देखा तो वह दंग रह गए। बाद में क्रेन की सहायता से बस को तालाब से निकाला गया। राहत की बात ये रही है जिस समय बस के ब्रेक फेल हुए उस दौरान वहां कोई दूसरा वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की वजह बस का प्रेशर पाइप फटना बताया जा रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: पुरैना तालाब में गिरते-गिरते से बची यात्री बस, ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा
ग्वालियर के डबरा में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में गल्ला व्यापारी से 35 लाख की लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 22 नवंबर को डबरा सिटी थाना क्षेत्र के गल्ला व्यापारी बैंक से पैसे निकालकर आ रहे थे इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आठ दिनों में ही वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मध्यप्रदेश में शादियों का सीजन शुरू होते ही चोरी की वारदातें सामने आना भी शुरू हो गया है। सतना जिले में मंगलवार को एक तिलक समारोह से चोर पांच लाख नगदी और गहनों से भरा बैग लेकर सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने से भाग निकला। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है। घटना सतना के बगहा मोहल्ले में स्थित सन सिटी पैलेस की है। यहां रीवा निवासी बिहारी लाल तिलक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वह रुपयों से भरा बैग एक बुजुर्ग की निगरानी में कुर्सी पर रखकर खाना खाने चले गए। इसी दौरान शेरवानी पहना एक युवक कुर्सी से बैग उठाता है और वहां से भाग निकलता है। बैग में पांच लाख रुपये और गहने रखे थे। सिविल लाइन पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।