लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
18 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई। चैत्र नवरात्रि की शुक्ल प्रदिपदा से हिंदू नववर्ष का आगमन भी होता है। इस अवसर को महाराष्ट्र में ‘गुडी पाडवा’ के तौर पर मनाया जाता है। घरों के बाहर रंगोली बनाई जाती है, दरवाजों पर तोरण लगाए जाते हैं। सभी लोग पारंपरिक परिधानों में नजर आते हैं। महिलाएं नौवारी साड़ी और पुणेरी टोपी लगाकर शान से निकलती हैं। रविवार को गुडी पाडवा के अवसर पर मुंबई में महिलाओं ने बाइक रैली निकाली। सभी महिलाएं नौवारी साड़ी में थीं।