महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे ने एक बार फिर भाषा के नाम पर गुंडागर्दी की। मनसे कार्यकर्ताओं ने वसई में गुजराती दुकानों पर हमला कर वहां लगे गुजराती भाषा के साइन बोर्ड को तोड़ दिया। मनसे कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि उनकी ये मुहिम चलती रहेगी। राज ठाकरे ने दो दिन पहले एक सभा में कहा था कि वसई गुजरात जैसा दिखने लगा है, इसी के बाद मनसे कार्यकर्ताओं की ये गुंडागर्दी सामने आई। राज ठाकरे ने विपक्ष से ये आह्वान भी किया कि साल 2019 में ‘मोदी मुक्त भारत’ के लिए एकजुट हो जाएं।