लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक हाथी की मौत हो गई। पशु प्रेमियों के लिए ये खबर दुख भरी है पर उससे भी ज्यादा परेशान करनेवाली बात है उस हाथी के मौत की वजह। हाथी एक कीचड़ भरे तालाब में फंस गया था जिसे बचाने के पर्याप्त साधन वन विभाग के पास मौजूद नहीं थे, हाथी ने उसी तालाब में दम तोड़ दिया।