कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 20 Mar 2018 02:39 PM IST
रात को ड्राइविंग करते समय चालक को आई झपकी ने जिले में पांच साल के भीतर 2300 लोगों की जान ले ली है। 705 लोगों की मौत यमुना एक्सप्रेसवे पर ही हो गई। जबकि आगरा-दिल्ली हाईवे पर भी 1606 लोगों की जान चली गई है।