लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कहा जाता है बच्चे भगवान का रूप होते हैं। घर में बच्चे की किलकारी गूंजती है। तो उसे सुनकर मन खुश होता है। लेकिन अगर रोता है तो शायद ही किसी का दिल खुश होता हो। ना बच्चा किसी का नुकसान चाहता है और ना ही उसके दिल में किसी के लिए नफरत ही पैदा होती है। वो तो बस प्यार भरी एक नजर का भूखा है। लेकिन यहां तो शैतानी रूप में एक महिला घर के अंदर जो कुछ एक मासूम बच्ची के साथ कर रही है वो किसी भी मायने में काबिलेबर्दाश्त नहीं है। देखिए ये भयानक तस्वीर।