इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी में पांच विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी में शतक जड़ दिया है। 34 वर्षीय अश्विन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है लेकिन उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट और शतक लगाने का कमाल तीसरी बार किया है।