वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 03 Sep 2020 06:16 PM IST
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अटल टनल रोहतांग को लेकर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुरंग को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिए ताकि सितंबर अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका लोकार्पण किया जा सके। बीआरओ के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरुषोथमन ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि परियोजना को समय पर पूरा किया जाएगा।