वीडियो डेस्क, अमर उजाला, कुल्लू/शिमला Published by:
Krishan Singh Updated Thu, 27 Aug 2020 08:20 PM IST
हिमाचल में येलो अलर्ट के बीच वीरवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कुल्लू जिले में तीन जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। एक कार, पुलिया, दो घराट और सेब के बगीचे मलबे में बह गए। एक तीर्थस्थल को भी नुकसान हुआ है। बुधवार देर रात से हुई जोरदार बारिश से मंडी-मनाली समेत तीन नेशनल हाईवे और 272 सड़कें बंद हो गईं। एक नाले का रुख बदलने से पानी मंडी की औट टनल में भर गया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।