वीडियो, डेस्क,अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 23 Aug 2021 08:04 PM IST
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश थमने के बावजूद सोमवार को भूस्खलन और पेड़ ढहने का सिलसिला जारी रहा है। हीरानगर जतोग सड़क पर हथनीधार के पास भूस्खलन होने से संपर्क सड़क बंद हो गई। लोक निर्माण विभाग के अनुसार पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के घर के सामने एक व्यक्ति भवन निर्माण के लिए खुदाई कर रहा था। बारिश और कटिंग के कारण पहाड़ी से बड़ी चट्टान समेत मलबा सड़क पर आ गया। इससे पूर्व विधायक के घर की नींव, रिटेनिंग वॉल और एक पिल्लर को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन से पहाड़ी पर बने जलशक्ति विभाग के पेयजल टैंक को भी खतरा पैदा हो गया है। विकासनगर की हिमुडा कालोनी के पास देवदार का पेड़ सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया।