ऐतिहासिक शिमला-कालका रेल ट्रैक पर जतोग रेलवे स्टेशन के बाहर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मांग को लेकर रेल पटरी पर धरना दिया। स्ट्रेचर लेकर आए लोग, महिलाएं और बुजुर्ग शाम तीन बजे तक पटरी पर टेंट लगाकर बैठे रहे। राजधानी के मज्याठ वार्ड के यह लोग इलाके में एक भी एंबुलेंस रोड न बनने से परेशान हैं।