शिमला के रिहायशी इलाकों में तेंदुए के दिखने का सिलसिला जारी है। बीती रात कनलोग बायपास में तेंदुआ काफी देर तक घूमता रहा। वहीं एक गाड़ी तेंदुए को देखकर रुक गई। तेंदुए की मुंह पर गाड़ी लाइट पड़ी, लेकिन वो सड़क पर बिना किसी डर के खड़ा रहा और फिर बायपास के साथ लगते घरों की ओर गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वीडियो तेंदुए को वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।