वीडियो टीम, अमर उजाला, शिमला Published by:
Krishan Singh Updated Thu, 27 Aug 2020 08:42 PM IST
हिमाचल भाजपा की पहली सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में शिमला मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन और राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मौजूद नहीं हुए, जबकि प्रो. प्रेम कुमार धूमल बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। अपने अध्यक्षीय भाषण में कश्यप ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी को एकजुटता से आगे बढ़ते हुए एक बार फिर हिमाचल में भाजपा की सरकार 2022 में रिपीट करनी है।