अमर उजाला नेटवर्क, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Tue, 10 Aug 2021 06:40 PM IST
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह दोनों छात्र संघों के कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर किया।
जानकारी के अनुसार अंबेडकर भवन के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को कहासुनी हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पुस्तकालय के बाहर एकत्र हुए और इसी दौरान इनके बीच कहासुनी हुई जो हाथापाई तक पहुंच गई।