वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 24 Nov 2021 11:10 PM IST
जनजातीय जिला Lahaul Spiti के जागला गांव के सामने की पहाड़ी से Glacier टूटने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। घाटी में पिछले माह ताजा बर्फबारी हुई है। हालांकि Lahaul घाटी में कड़ाके की ठंड है और सुबह-शाम पारा माइनस से भी नीचे पहुंच गया है। इसके बावजूद घाटी में Glacier टूट रहे हैं। टूटते Glacier का वीडियो बनाने वाले सिस्सू निवासी दोरजे नमग्याल ने बताया कि यहां अकसर ग्लेशियर गिरते हैं, लेकिन आसपास रिहायश न होने से कोई नुकसान नहीं होता है।