वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sat, 28 Nov 2020 12:42 PM IST
दो फीट बर्फ की मोटी चादर पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। लेकिन Kullu जिले के सैर सपाटे को पहुंचे Tourists ने 10280 फीट ऊंचे Jalori Pass को दो फीट Snow में पार किया है। महिला चालक ने गाड़ी को सुरक्षित बंजार के जिभी पहुंचाया। Jalori Pass में ढाबा, दुकान व रेस्तरां संचालकों की मदद से पहले गाड़ी को खनाग से Jalori Pass और बाद में महिला चालक ने Jalori Pass से जिभी तक 10 किलोमीटर बर्फीले मार्ग से गाड़ी चलाई। गाड़ी में एक महिला और एक पुरूष पर्यटक ही थे Maharashtra नंबर की गाड़ी से यह पर्यटक 25 नवंबर को खनाग पहुंचे थे। महिला चालक द्वारा गाड़ी को भारी बर्फबारी के बीच सुरक्षित निकालना हैरान करने वाला है।