लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वो एक्टर जो बॉलीवुड को अपना करियर बनाने से डरता था, उसने बॉलीवुड में एंट्री की तो फिल्मों में उसकी एक्टिंग देख दर्शक डरने लगे। क्योंकि इस एक्टर का मकसद हीरो बनना नहीं बल्कि विलेन बनना था। जिसने अपने अभिनय से इस मकसद को ऐसे हासिल किया कि बॉलीवुड को मिल गया अपना ‘बैड मैन’। आईए दिखाते है कि कैसे एक पढ़ाकू बच्चा बन गया बॉलीवुड का ‘बैड मैन’।